फॉलोअर

३० ऑक्टोबर २०२०

मेरा चांद

 



ओं, 

बदली में छिपे हुए चांद

आप बहोत खुबसुरत हो

लेकिन 

मेरे पास मेरा चांद है,

जो आपसे भी खूबसूरत है !


आप कभी कभी 

बदली में छुप जाते हो !

वद्य पक्ष में तो

गायब ही हो जाते हो !


 लेकिन,

मेरा चांद हमेशा 

मुझे साथ देता है !

हर हाल मे ऊर्जा देता है !


मेरा हसीन चांद 

मेरा हाथ थाम कर 

मेरे साथ रहता है !

मुझे जीने की 

राह दिखाता है !

हरघडी मेरा चांद 

मेरे धडकन मे  रहता है !


ओं, 

बदली वाले चांद,

फिर एक बार

कहता हुं  

मेरा चांद आपसे भी 

बहुत खूबसूरत है !


ओं,

बदली वाले चांद 

जलो मत, रुठो मत  !

मेरा चांद आपसे भी 

बहुत खूबसूरत है ! 😌


*सती*

कोजागिरी पौर्णिमा

३०.१०.२०२०

आज आप कुछ अलग थी

 



आज आप कुछ अलग थी


आज आप कुछ अलग थी,  

लेकिन मेरे सबसे करीब थी !

आजका दिन आप अलग थी,

लेकिन मेरे बहोत करीब थी !



थोडी शर्माई थी,

थोडी घबराई हुई थी!

हमारेही बारेंमें सोच रही थी, 

बैचेनीमे तनहाईमै,

बार बार आॅखे छुपा रही थी!

आजका दिन आप अलग थी, 

लेकिन मेरे बहोत करीब थी !

 



सोच कुछ रही थी, 

कर कुछ रही थी!

सुनने के लिये मुझे, 

बेकरार भी बहोत थी ! 

लेकिन मुझे टालनेकी भी,

कोशिश कर रही थी !

आजका दिन आप अलग थी, 

लेकिन मेरे बहोत करीब थी !


देख कुछ रही थी, 

सोच कुछ रही थी !

नाते को हमारे,  

बार बार याद कर रही थी !

यादोमें मेरी बेकरार थी, 

बस मेरा ही नाम ले रही थी ! 

आजका दिन आप अलग थी,

लेकिन मेरे बहोत करीब थी !


आपका अलगपन, 

आपका अपनापन, 

आपके लिये बेकरारी, 

यही है जिंदगी हमारी !

आप भी जानते है, 

दुनिया हो आप हमारी !

लेकिन...... 


आजका दिन आप अलग थी, 

लेकिन मेरे बहोत करीब थी !



सती

आपका इंतजार


Positive vibes 

आपके आनेका 

हमे इंतजार रहता है, 

आपकी राहो पर 

हमारी नजर रहती है, 


नजर मिलनेके बाद आपसे, 

मेरी नजरें थम सी जाती है!

आपकी आॅखो का नुर 

हमे जीनेकी राह दिखा देता है !


प्यारपें हमे अपने 

इतना गुरूर है हमे,

आपको देखे बिना, 

चैन कहा होता था !




२९ ऑक्टोबर २०२०

दुलारी

तु सखी, 

तुच साथी!



तु दिपस्तंभ,

तु स्नेहबंध,

तु प्राणप्रिय

तु वंदनीय!


तु  सतीदुलारी,

तु उर्जालहरी,

तु अपनी,

तु सजनी !


तु सौख्यकारी,

तु दुःखहारी,

तु स्नेहलोका,

तु प्रेमलोका !


तु माझी 

मी तुझा

बंध हे जाणून

घे सजना. ! 




शब्द नव्हेत हे,

या तर ह्दय भावना

समजून घे

सखी सजना !


2

सुबह

Featured Post

ना बोलना जरूरी है

*अंतरंग* *'ना बोलना बहुत जरुरी है'* अग्निपथ चित्रपटातील विजय दिनानाथ चौहान ( अमिताभ बच्चन ) हे कमिशनर गायतोंडे (विक्रम गोखले) यांच...